Last Updated: Monday, August 5, 2013, 00:24
हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को एक बार फिर कहा कि तेलंगाना राज्य के गठन के बाद यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह किसी दलित को ही राज्य का पहला मुख्यमंत्री बनाएगी। राव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में स्पष्ट किया कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं होंगे। उन्होंने हालांकि सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में सेवा देने के संकेत दिए, जिसका गठन सरकार को जनआकांक्षाओं के अनुसार काम करने को लेकर परामर्श देने के लिए किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना की 3.22 करोड़ आबादी में से 85 प्रतिशत पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जातियों, जनजातियों एवं अल्पसंख्यकों की है। राव स्वयं वेलामा समुदाय से हैं, जो तेलंगाना में सवर्ण जाति है। राव ने कहा कि उनकी पार्टी तेलंगाना के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह भूमिका प्रत्यक्ष होगी या अप्रत्यक्ष, इस बारे में राव ने कहा, `केवल समय ही यह बताएगा।`
उन्होंने कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी के संभावित गठबंधन पर किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि टीआरएस संसद में तेलंगाना विधेयक पारित होने के बाद ही अपनी राजनीतिक रणनीति का खुलासा करेगी। राव ने तेलंगाना में अल्पसंख्यकों को नौकरियों तथा शिक्षा में 12 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा भी किया। साथ ही उन्होंने उर्दू के विकास के लिए उपाय करने को लेकर भी आश्वस्त किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 5, 2013, 00:24