Last Updated: Tuesday, July 2, 2013, 23:11
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक गांव में तीन गुंडों ने कक्षा 10 की एक छात्रा को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। यह जानकारी पुलिस ने दी। दुष्कर्मी सोमवार की मध्यरात्रि गलांड गांव में स्थित पीड़िता के घर में जबरन घुस गए और उसे अपने साथ अगवा कर ले गए। पीड़िता के चीखने-चिल्लाने तथा उसके शोकाकुल पिता के पुलिस के यहां जाने के बावजूद कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया।
पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने बताया कि गुंडों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता को उसके घर छोड़ दिया। दुष्कर्मियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसकी पहचान धर्मेद्र के रूप में कर ली गई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 2, 2013, 23:11