Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 20:44
बठिंडा (पंजाब) : दो भाइयों ने यहां दसवीं कक्षा की एक लड़की से कथित रूप से बलात्कार किया और फिर उसे लालबत्ती लगी कार से यहां एक कालोनी के पास छोड़ गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर एस बराड़ ने कहा कि दोनों आरोपी भाइयों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और यह वाहन बिजली विभाग का है। उन्होंने कहा कि लड़की के माता पिता की शिकायत के बाद कल बलात्कार का मामला दर्ज किया गया।
अपने शिक्षक का मोबाइल फोन कथित रूप से चुराने के बाद मां के डांटने पर यह लड़की घर से भाग गई थी। लड़की के माता पिता ने शिकायत में आरोप लगाया कि लड़की की जान पहचान वाले वीरेंद्रजीत और उसके भाई ने बीरतालाब गांव के एक घर में पीड़ित से बलात्कार किया। शिकायत के अनुसार, वे बाद में लड़की को यहां एमईएस कालोनी के पास छोड़कर भाग गये। एसएसपी ने कहा कि लालबत्ती गाड़ी के चालक गुरजीत सिंह उर्फ काला को भी गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 20:44