‘दही हांडी’ को खेल घोषित करने के लिए याचिका

‘दही हांडी’ को खेल घोषित करने के लिए याचिका

मुंबई : कृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाले ‘दही हांडी’ को खेल घोषित करने की मांग करते हुए बंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है। ‘दही हांडी’ उत्सव में बहुत ऊंचाई पर रस्सी से बंधी दही की हांडी को मानव पिरामिड बनाकर फोड़ा जाता है।

जनहित याचिका में अदालत से सरकार को इस प्राचीन परंपरा का नियमन करने के उद्देश्य से दिशानिर्देश बनाने की खातिर आदेश देने का भी आग्रह किया गया है। वकील एजाज नकवी के माध्यम से दायर याचिका पर सुनवाई अगले सप्ताह होगी। इस याचिका में अदालत से अनुरोध किया गया है कि वह सरकार को ‘दही हांडी’ को खेल घोषित करने और एक निश्चित समय में इसका नियमन करने के लिए दिशानिर्देश तय करने का आदेश दे।

याचिका में कहा गया है कि दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर आपराधिक दंड संहिता और बंबई पुलिस कानून के तहत मामला दर्ज किया जाए। राज्य सरकार द्वारा तैयार किए जाने वाले दिशानिर्देशों में इस खेल के आयोजन के लिए पुलिस की अनुमति का भी जिक्र होना चाहिए।

इसमें कहा गया है कि जब दही हांडी फोड़ने के लिए मानव पिरामिड बनाया जाता है तो लोग घायल भी हो जाते हैं। ऐसे में सरकार को उन टीमों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो इस खेल में अप्रशिक्षित बच्चों और लोगों को शामिल करते हैं।

ऐसी धारणा है कि बचपन में भगवान कृष्ण छत से लटका कर रखे गए बर्तनों से मक्खन चुरा लिया करते थे। इसी के चलते ‘दही हांडी’ उत्सव मनाने की परंपरा है। जनहित याचिका में कहा गया है कि इस खेल का नियमन जनहित में होगा क्योंकि उत्सव के दौरान हांडी फोड़ते समय कई बाद हादसे हो जाते हैं। याचिका के अनुसार, मानव पिरामिड बनाने वाले ‘गोविंदाओं’ को कोई प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 8, 2013, 14:22

comments powered by Disqus