दहेज केस में ओड़िशा के पूर्व मंत्री को मिली बेल

दहेज केस में ओड़िशा के पूर्व मंत्री को मिली बेल

बालेश्वर (ओड़िशा) : दहेज प्रताड़ना मामले में गिरफ्तार किए गए ओड़िशा के पूर्व कानून मंत्री रघुनाथ मोहंती और उनकी पत्नी को एक स्थानीय अदालत से जमानत मिल गई।

सब डिविजनल जुडिशियल मजिस्ट्रेट (एसडीजेएम) रंजन कुमार सुतार ने पूर्व मंत्री और उनकी पत्नी प्रीतिलता को दस-दस हजार रुपए के मुचलके और जमानत राशि पर जमानत दी।

ओड़िशा के मानवाधिकार संरक्षण प्रकोष्ठ द्वारा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से गिरफ्तार किए जाने के बाद एसडीजेएम ने तीस मार्च को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा था।

मोहंती की बहू बरसा स्वोनी चौधरी ने बालेश्वर नगर पुलिस थाने में 14 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने पूर्व मंत्री और उनके परिवार के चार सदस्यों पर दहेज के लिए उन्हें शारीरिक और मानसिक यातना देने का आरोप लगाया था।

बरसा ने आरोप लगाया था कि मोहंती और उनके परिवार वाले उससे 25 लाख रुपए और लक्जरी कार दहेज के रूप में मांग रहे थे। बरसा की शादी बीजेडी नेता के बेटे राजा श्री के साथ पिछले साल जून में हुई थी। बरसा ने अपने पति पर विवाहेत्तर संबंध बनाने का भी आरोप लगाया था। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, April 2, 2013, 14:50

comments powered by Disqus