Last Updated: Saturday, March 30, 2013, 11:18

भुवनेश्वर : पुत्रवधु की ओर से दायर दहेत प्रताड़ना के मामले में ओडिशा के पूर्व मंत्री रघुनाथ मोहंती और उनकी पत्नी को आज पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस आशय की जानकारी दी है।
उच्च पदस्थ पुलिस सूत्रों ने बताया, ‘‘ मोहंती और उनकी पत्नी प्रीतिलता मोहंती को ओडिशा पुलिस के मानवाधिकार संरक्षण प्रकोष्ठ : एचआरपीसी : के दल ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से गिरफ्तार किया।’’ उन्होंने बताया कि विशिष्ठ सूचना पर अमल करते हुए एचआरपीसी के कार्रवाई दल को पश्चिम बंगाल भेजा गया और दल ने हावड़ा जिले के शालीमार इलाके से मोहंती दंपति को पकड़ लिया। इस मामले में और ब्यौरे का इंतजार किया जा रहा है।
यह गिरफ्तारी मोहंती की पुत्रवधु वष्रा स्वोनी चौधरी द्वारा 14 मार्च को बालेश्वर शहर में दर्ज कराई गई एफआईआर के एक पखवाड़े बाद सामने आई है जिसमें उसने अपने ससुर और तत्कालीन विधि एवं शहरी विकास मंत्री मोहंती, अपने पति राजा श्री तथा परिवार के चार सदस्यों पर दहेज के लिए शरीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
दहेज प्रताड़ना मामले में आरोप लगने के बाद मोहंती को 15 मार्च को नवीन पटनायक सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था। इस मामले में उनके पुत्र राजा श्री मोहंती को कटक के पास एक इलाके से गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया। मोहंती दंपति और उनके पु़त्र के अलावा एफआईआर में उनकी पुत्री रूपाश्री और दामाद शुभेन्दु मधुआल का नाम भी शामिल है।
एफआईआर में कहा गया है कि मोहंती परिवार 25 लाख रूपये एवं लक्जरी कार तथा अन्य सामान के लिए उन्हें प्रताड़ित करते रहे हैं। उन्होंने अपने पति पर विवाहेतर संबंध रखने का भी आरोप लगाया। मंत्रीपद से इस्तीफा देने के बाद मोहंती एवं उनके परिवार के सदस्यों से सम्पर्क नहीं किया जा पा रहा था।
इस मामले से राज्य में गंभीर विवाद उत्पन्न हो गया था और राज्य विधानसभा में पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किये जाने की मांग उठी थी। बीजद नेताओं ने प्रारंभ में इसे पारिवारिक मामला बताया था लेकिन बाद में मोहंती से अत्मसमर्पण करने की अपील की थी। मोहंती को आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार करने में विफल रहने के बाद सत्तारूढ बीजद ने उन्हें एक तरह से चेतावनी देते हुए कानून का सम्मान करने या परिणाम भुगतने को तैयार रहने को कहा था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 30, 2013, 11:18