दहेज मामला: ओड़िशा के विधि मंत्री के खिलाफ केस, दिया इस्‍तीफा

दहेज मामला: ओड़िशा के विधि मंत्री के खिलाफ केस, दिया इस्‍तीफा

दहेज मामला: ओड़िशा के विधि मंत्री के खिलाफ केस, दिया इस्‍तीफा भुवनेश्वर : ओड़िशा के विधि मंत्री एवं बीजद के वरिष्ठ नेता रघुनाथ मोहंती के खिलाफ दहेज के लिए अपनी पुत्रवधू को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया गया है। उधर, दहेज के लिए अपनी पुत्र वधू को प्रताड़ित करने का आरोप लगने के बाद ओड़िशा के विधि मंत्री रघुनाथ मोहंती ने इस्तीफा दिया।

मोहंती की पुत्रवधू बरसा सोनी मोहंती ने मंत्री, उनकी पत्नी प्रीतिलता (सास) उनके पुत्र राजश्री (बरसा के पति) और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ बीती रात बालेश्वर टाउन पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। मोहंती ने बताया कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ आरोप पूरी तरह से झूठे और बेबुनियाद हैं। बालेश्वर के लोग सचाई जानते हैं। कानून को अपना काम करने दीजिए।

पुलिस ने बताया कि मंत्री और अन्य के खिलाफ बरसा की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 498 (ए), 506, 448 और 34 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने राजश्री से 24 जून 2012 में शादी की थी। शादी के दौरान उसके माता पिता ने 10 लाख रूपये नकद और घरेलू इस्तेमाल की अन्य वस्तुएं दी थीं। बरसा ने आरोप लगाया कि उन्हें दहेज को लेकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी गई। साथ ही, वे (ससुराल के लोग) एक स्कार्पियो (एसयूवी) और 25 लाख रुपये नकद मांग रहे हैं। उन्होंने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वह अपनी सास के बर्ताव से स्तब्ध थी और उन्होंने इस बारे में अपने पति और ससुर को जानकारी दी थी।

हालांकि, पति और ससुर दोनों लोगों ने बरसा को और अधिक दहेज लाने का सुझाव दिया जैसा कि उसकी सास मांग कर रही थी। कथित प्रताड़ना के चलते फिलहाल अपने मायके में रह रही बरसा ने दावा किया कि 13 मार्च को उसे अगवा करने और उसकी हत्या करने की कोशिश की गई थी। बहरहाल, बरसा ने कहा है कि जब कुछ अज्ञात लोग उसे अगवा करने वाले थे उस वक्त उसके परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए जिससे वह बच गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 10:39

comments powered by Disqus