दहेज में मांगा 5 किलो सोना और 30 लाख नकद

दहेज में मांगा 5 किलो सोना और 30 लाख नकद

दहेज में मांगा 5 किलो सोना और 30 लाख नकदइंदौर : बेंगलूरु निवासी बैंक अफसर और उसके माता-पिता के खिलाफ इंदौर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंदौर के ऊषा नगर एक्सटेंशन में रहने वाली सुप्रिया का आरोप है कि उसके बेंगलुरु निवासी पति मनोज नायर और ससुरालियों ने उससे दहेज के रूप में पांच किलोग्राम सोना और 30 लाख रुपये नकद मांगे। नायर एक निजी बैंक में अफसर है।

सूत्रों ने बताया कि दहेज की मांग पूरी न किए जाने पर सुप्रिया को कथित तौर पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और दो महीने पहले जबरन मायके भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुप्रिया की शिकायत पर उसके पति मनोज, ससुर मुरलीधर और सास लक्ष्मी देवी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। मामले में विस्तृत जांच जारी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 16:49

comments powered by Disqus