Last Updated: Friday, February 17, 2012, 13:19
भगवानपुर (पश्चिम बंगाल) : संप्रग के दो सहयोगियों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को यहां एक मंच साझा किया और बाढ़ नियंत्रण कार्यक्रम के लिए राज्य की मुख्यमंत्री की प्रशंसा की।
पश्चिम मिदनापुर जिले में वित्त मंत्री ने उन्हें ‘जननेत्री’ बताते हुए कहा कि उनमें लोगों को आकर्षित करने की क्षमता है। वह जहां भी जाती हैं, लोग उमड़ पड़ते हैं। जिले में बाढ़ नियंत्रण उपायों की बहुप्रतीक्षित समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए बनर्जी की प्रशंसा करते हुए मुखर्जी ने कहा कि बुखार में होने के बावजूद वह उपस्थित हैं।
पश्चिम बंगाल को केंद्रीय कोष के आवंटन सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच संबंधों में तनाव आने लगे थे। उत्तरप्रदेश में केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की अल्पसंख्यकों को कोटे के तहत कोटा मामले में टिप्पणी पर संप्रग की प्रमुख सहयोगी तृणमूल कांग्रेस ने विपक्ष के सुर में सुर मिलाया और इस मुद्दे पर चुनाव आयोग तक से संपर्क किया।
मुखर्जी ने कहा, ‘मॉनसून के दौरान इलाके में रहने वाले लोग प्रति वर्ष बाढ़ से प्रभावित होते हैं। 2010-11 के बजट में जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं और बंगाल राजनीतिक बदलाव की राह पर था तो मैंने घोषणा की थी कि केलघई, कोपालेश्वरी और पद्मागंगा जैसी नदियों में कटाव को रोकने को राष्ट्रीय कार्यक्रम की तरह लिया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि केलघई, कोपालेश्वरी और बगई नदियों में बाढ़ नियंत्रण उपायों पर 650 करोड़ रुपए खर्च होंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 17, 2012, 18:49