Last Updated: Monday, April 30, 2012, 08:38
कोल्लम (केरल) : जिले के सष्टमकोटा इलाके में परिजन से झगड़े के बाद गुस्से में आए एक शख्स ने अपने ढाई साल के पोते को दाढ़ी बनाने वाली ब्लेड से काट डाला जिससे बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया ।
अस्पताल अधिकारियों ने कहा कि अपने दादा कृष्णनकुट्टी की ओर से दिए जख्म के कारण खूान से लथपथ स्थिति में अतुल नाम के बच्चे को कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था । अधिकारियों ने कहा कि अतुल को कम से कम 40 टांके लगे हैं ।
कथित तौर पर नशे की हालत में रहे 62 साल के कृष्णनकुट्टी ने अतुल के साथ उस वक्त क्रूरता की जब उसकी मां पीने का पानी लेने के लिए बाहर गयी थी । वापसी के बाद मां ने देखा कि अतुल दर्द से चीख रहा है । यह देखकर अतुल की मां चिल्लाने लगी । इसके बाद अपने लिए मुश्किल देखकर कृष्णनकुट्टी मौके से फरार हो गया । पड़ोसियों ने तत्काल अतुल को अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस ने बताया कि कृष्णनकुट्टी फरार है । उसकी तलाश जारी है । (एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 14:19