Last Updated: Sunday, August 25, 2013, 17:15
पुणे : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को कहा कि पुलिस को प्रख्यात तर्कवादी डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या की जांच के सिलसिले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं लेकिन अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
चव्हाण ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘जांच में प्रगति है और पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। लेकिन इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।’
उन्होंने कहा कि दाभोलकर के वास्तविक हत्यारों को पकड़ने के अलावा उन तत्तों को भी ढूंढ निकालना जरूरी है जिनका इस कायराना हमले के पीछे हाथ था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस कांड को सुलझाने के लिए 19 टीमें बनायी थीं। पुलिस महानिदेशक संजीव दयाल ने कल जांच की प्रगति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह एक गंभीर घटना है जिसमें हमलावरों ने स्वतंत्र चिंतक का मुंह हमेशा हमेशा के लिए बंद करने की कोशिश की।’ अंधविश्वास विरोधी मुहिम चलाने वाले दाभोलकर की 20 अगस्त को पुणे में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 25, 2013, 17:15