Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 21:32
मेरठ : उत्तर प्रदेश के थाना मवाना क्षेत्र में आज युवक ने सास की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में युवक की पत्नी भी घायल हुई है और हमलावर फरार है।
पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम तारावती (60) है, जबकि घायल हुई उसकी पुत्री का नाम प्रीति (28) है। पुलिस के अनुसार प्रीति की शादी करीब दो साल पहले पड़ोस के ही एक गांव के युवक विपिन से हुई थी।
उन्होंने बताया कि आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर प्रीति का पति व ससुराल वालों द्वारा शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था। आज विपिन और प्रीति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था।
उन्होंने बताया कि विपिन ने तमंचा निकालकर गोली चला दी। गोली तारावती को लगी, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली के छर्रे लगने से प्रीति भी घायल हो गई, जिसको मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में प्रीति के मामा विजयपाल सिंह ने विपिन समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए थाना मवाना में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 21:32