Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 15:19
जयपुर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर पीके जैन ने दारिया सिंह उर्फ दारा सिंह कथित फर्जी मुठभेड प्रकरण में न्यायिक हिरासत में बंद राजस्थान के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेन्द्र सिंह राठौड को गुरुवार को आरोप मुक्त करने के बाद केंद्रीय कारागृह से रिहा कर दिया। केंद्रीय जेल से राजेन्द्र सिंह राठौड के रिहा होने के वक्त सैकेडों की तादाद में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।
इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीके जैन ने दारा सिंह प्रकरण की सुनवाई करते हुए अभियुक्त राजेन्द्र सिंह राठौड को आरोप मुक्त कर दिया। यह फैसला आने के तुरंत बाद पेशी भुगतने पर आए राजेन्द्र सिंह राठौड को जेलप्रहरी की कडी सुरक्षा में केन्द्रीय कारागृह ले गए। केंद्रीय कारागृह में कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद राठौड को जेल से रिहा कर दिया गया।
न्यायालय का फैसला आने के तुरंत बाद न्यायालय परिसर में जेलकर्मियों से घिरे राजेन्द्र सिंह राठौड ने संवाददाताओं से कहा कि न्यायपालिका पर मुझे पहले से ही पूरा भरोसा है, फैसले का अध्ययन करने के बाद ही मैं कुछ टिप्पणी करूंगा। मैं शीघ्र ही प्रदेश की यात्रा करूंगा। उन्होंने कहा राजस्थान की सरकार शराब माफिया सरकार है। भाजपा विधायक डा. दिगम्बर सिंह और पूर्व राज्य मंत्री युनूस खान ने कहा कि कानून की नजर में यह मामला बनता ही नहीं था।
संप्रग और राज्य सरकार पर हमने पहले ही सीबीआई का दुरूप्रयोग कर राजनैतिक बदला लेने के आरोप लगाए थे। अपने विरोधियों को दबाने के लिए एक साजिश के तहत बेगुनाह राजेन्द्र राठौड को गिरफतार किया गया, लेकिन न्यायपालिका ने उन्हे दोषमुक्त कर दिया है।
गौरतलब है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दारिया सिंह उर्फ दारा सिंह कथित फर्जी मुठभेड प्रकरण में भाजपा विधायक राजेन्द्र सिंह राठौड को पांच अप्रैल 2011 को सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 15:19