दार्जिलिंग में जीजेएम का विरोध जारी, 14 और गिरफ्तार

दार्जिलिंग में जीजेएम का विरोध जारी, 14 और गिरफ्तार

दार्जिलिंग में जीजेएम का विरोध जारी, 14 और गिरफ्तार दार्जिलिंग : अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) द्वारा किये गये अनिश्चितकालीन बंद के आह्वान के बीच जीजेएम के 14 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया और हड़ताल के आज दसवें दिन में प्रवेश के साथ ही पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग पहाड़ियों में सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने रविवार रात जीजेएम मजदूर संघ के नेता सुमीर तिरूआ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला कार्यकर्ता गीता क्षेत्री को भी हिरासत में लिया है। इसके साथ ही गिरफ्तार किये गये कुल लोगों की संख्या 182 हो गयी है।

पुलिस ने बताया कि रविवार रात से कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से पांच लोगों पर आगजनी में लिप्त होने का आरोप है।

जीजेएम ने अपनी मांग को लेकर राज्य सरकार के साथ बातचीत करने से इंकार कर दिया है और कहा है कि वह केवल केन्द्र सरकार के साथ ही बातचीत करेगी।

इस मुद्दे पर जीजेएम द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक आज होनी है। इस बैठक में माकपा, गोरखा टास्क फोर्स और गोरखा निर्माण परिषद ने भाग लेने की पुष्टि की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 12, 2013, 14:05

comments powered by Disqus