Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 15:45
दार्जीलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) की कलिमपोंग कोर समिति के सदस्य शेखर शर्मा को उनके खिलाफ दर्ज पुराने मामलों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है जबकि दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अनिश्चितकालीन बंद का आज नौंवा दिन है।
पुलिस ने बताया कि शर्मा को कल रात गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी के साथ ही अबतक हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की संख्या 168 हो गयी हैं । शर्मा फरार चल रहे थे। पर्वतीय क्षेत्र में आज नौंवे दिन भी जनजीवन ठप्प रहा । हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंद वापस लेने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। ऐसी खबरे हैं कि गरीब लोग राशन के लिए लंबी दूरी तय कर दार्जीलिंग पहुंच रहे हैं।
बंद का आह्वान करने वाले जीजेएम ने दार्जीलिंग में छोटे छोटे टेंट लगा रखे हैं जहां गरीबों को राशन बांटे जा रहे हैं। अनिश्चितकालीन बंद शुरू होने के दिन से ही सभी दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। सिक्किम के लिए जीवन रेखा समझे जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर कोई भी वाहन नजर नहीं आए।
जीजेएम नेता और समर्थक दार्जीलिंग पहुंचे और उन्होंने पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग के समर्थन में सरकार की समयसीमा के विरोध में नारे लगाए। इसी बीच केबल ऑपरेटरों ने सेवा बहाल कर दी। कल यह सेवा बंद करने का आदेश आया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 15:45