दिग्विजय ने किया यूपी के सीएम अखिलेश का बचाव

दिग्विजय ने किया यूपी के सीएम अखिलेश का बचाव

दिग्विजय ने किया यूपी के सीएम अखिलेश का बचावलखनऊ : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का यह कहते हुए बचाव किया है कि किसी को भी सांचे में ढलने में थोड़ा वक्त लगता है और उन्होंने भी पहली बार मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर इस बात का अनुभव किया था। राष्ट्रपति पद के मतदान के मौके पर यहां पहुंचे कांग्रेस महासचिव सिंह ने प्रदेश में कथित तौर पर बिगडती कानून एवं व्यवस्था के बारे में पूछे गए संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा, ‘चीजों से तालमेल बैठाने में कुछ वक्त लगता है। जब मैं पहली बार मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना था तो मुझे भी पहले छह महीने तक स्थितियां समझने में कठिनाई हुई थी।’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘वे अभी नौजवान हैं और जनता द्वारा चुने गए हैं। हमें पूरा भरोसा है कि वे जन आकांक्षाओं को पूरा करेंगे।’ सिंह ने कहा है कि जनादेश के सम्मान में केन्द्र के साथ ही सभी अखिलेश को सहयोग दे रहे हैं। इस सवाल पर कि क्या अब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस साथ आ गए हैं , सिंह ने कहा कि ऐसी बात बिल्कुल नहीं है, आखिर अभी विधानसभा चुनाव में हम एक दूसरे के विरुद्ध चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘हम जनता के साथ हैं और जहां भी हमें लगेगा कि जनता के हितों की अनदेखी हो रही है, हम जनहित में संघर्ष करेंगे।’

कांग्रेस महासचिव ने स्पष्ट किया कि केन्द्र सरकार ने कल उत्तर प्रदेश के लिए जो 57 हजार करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि घोषित की है, वह कोई विशेष आर्थिक पैकेज नहीं है, बल्कि योजना आयोग से मंजूर प्रदेश की वार्षिक योजना का पैसा है। इसमें 8000 करोड़ रुपए अगले वर्ष इलाहाबाद में होने वाले कुम्भ मेले के लिए भी शामिल है। राजनीति और राजकाज में राहुल गांधी को और बड़ी भूमिका मिलने और निभाने के लिए उठ रही मांगों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि यह मांग पार्टी के बाहर से ही नहीं बल्कि पार्टी के भीतर से भी उठ रही है। उन्होंने कहा कि वे पिछले दो साल से यह कहते रहे हैं कि राहुल को उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 14:38

comments powered by Disqus