दिमागी बुखार पर आजाद ने माया को लिखी चिट्ठी - Zee News हिंदी

दिमागी बुखार पर आजाद ने माया को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली: ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के मनरेगा संबंधी पत्र के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने मुख्यमंत्री मायावती को भेजी चिट्ठी में दिमागी बुखार के मामले पर तत्परता दिखाने की सलाह दी है।

 

आजाद ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में दिमागी बुखार के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं, उनसे निपटने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए।

 

उन्होंने कहा है कि राज्य में प्रभावित सात जिलों में तुरंत पीने का साफ पानी उपलब्ध करवाना सबसे अहम है। यहां अधिकांश लोग इस समय कम गहरे हैंडपंप का पानी पी रहे हैं।

 

इसी तरह राज्य के ग्रामीण विकास और लोक निर्माण विभाग को इस इलाके में शौचालय बनाने, जल भराव दूर करने, सफाई-स्वच्छता की व्यवस्था पर ध्यान देने जैसे कदम उठाने चाहिए। इसमें आजाद ने मदद का भरोसा भी दिलाया है।

 

आजाद ने याद दिलाया है कि पहले जहां इन इलाकों में जापानी इंसेफलाइटिस के मामले ज्यादा हो रहे थे, वहीं अब इनमें से अधिकांश मामले एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 30, 2011, 13:35

comments powered by Disqus