Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 13:59
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : दिमागी बुखार के चलते यहां चार और बच्चों की मौत हो गई है। इस तरह, पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस साल विषाणु जनित इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 421 हो गई है। अधिकारियों ने आज बताया कि मृतक कुशीनगर, महाराजगंज और संत कबीर नगर जिलों के रहने वाले हैं।
दिमागी बुखार के लक्षणों से ग्रसित करीब 41 रोगियों को बीते दो दिनों में यहां बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और बस्ती डिवीजन के अन्य सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) एके पांडे ने बताया कि इस रोग से ग्रसित 235 लोगों का गोरखपुर और बस्ती डिवीजन के सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 13:59