दिल्ली: 312 कालोनियों में संपत्ति की बिक्री को अनुमति

दिल्ली: 312 कालोनियों में संपत्ति की बिक्री को अनुमति

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने गुरुवार को 312 अवैध कालोनियों के खरीद और बिक्री को तत्काल प्रभाव से अनुमति देने का फैसला किया जो निजी जमीन पर बनी हैं और जिसे पिछले साल सितंबर में नियमित किया गया था।

शहरी विकास मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि सरकार ने 312 नियमित की गई कालोनियों में निजी खसरा जमीन पर संपत्तियों के खरीद और बिक्री को अपनी अनुमति दे दिया। पिछले साल नियमित की गई 895 कालोनियों में से 312 निजी जमीन पर हैं जबकि बची हुई कालोनियां सरकारी जमीन पर बनी हैं। खरीद और बिक्री की अनुमति दिये जाने के फैसले से इन इलाकों में रहे लाखों लोगों को बड़ी राहत मिली है जबकि सरकार ने इससे पहले इस पर रोक लगा रखी थी।

लवली ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 312 कालोनियों में संपत्तियों के बिक्री और खरीद की अनुमति मामले में अपना वादा पूरा किया है। इस अनुमति को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इस बीच अधिकारियों ने कहा है कि सरकार के इस फैसले से इन इलाकों में संपत्ति के दाम में तेजी आएगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 23:05

comments powered by Disqus