Last Updated: Friday, July 13, 2012, 08:36
नई दिल्ली : दिल्ली की 98 अनधिकृत कालोनियों में विकास कार्य का रास्ता प्रशस्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने कहा कि उसने इस संबंध में पुरातत्व सर्वेक्षण और वन विभाग के साथ मुद्दों को सुलझा लिया है।
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री एके वालिया ने कहा कि सरकार के इस फैसले से लाखों परिवारों को फायदा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 98 ऐसी कालोनियों में नियोजित विकास का रास्ता प्रशस्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी और विकास कार्य से संबंधित सभी एजेंसियों को जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 08:36