दिल्ली : ATM वैन और 5 करोड़ की नकदी लूटी

दिल्ली : ATM वैन और 5 करोड़ की नकदी लूटी

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में अब तक की सबसे बडी डकैतियों में से एक में आज चार हथियारबंद लुटेरों ने दक्षिण दिल्ली के एक निजी बैंक के एटीएम में डालने के लिए ले जाए जा रहे सवा पांच करोड़ रुपए लूट लिए और वहां मौजूद गार्ड को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में धन जमा करने आई बैंक की मारुति इको वैन को दिन के करीब डेढ़ बजे हुंदई वरना कार में आए चार-पांच लोगों ने रोका। फिर वाहन में सवार चार व्यक्तियों पर बंदूक तान दी और उन्हें खींचकर बाहर निकाला। लुटेरों ने प्रतिरोध कर रहे दो में से एक सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल गार्ड मुन्नी सिंह को एम्स ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बतायी गई है।

पुलिस ने बताया कि राशि आईसीआईसीआई बैंक की हौजखास शाखा से प्रीमियर शील्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने निकाली थी और इसे मात्र कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाजपत नगर इलाके में ले जाना था कि इसी बीच लूट की यह वारदात हो गई। विभिन्न बैंकों ने इस कंपनी को अपने एटीएम में रुपए भरने की जिम्मेदारी दे रखी है। यह घटना डिफेंस कालोनी की डी ब्लाक की व्यस्त सडक पर हुई जहां अनेक डिजाइनरों की दुकानें हैं और यह स्थान लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के निकट है।

लुटेरे हरियाणा के नंबर वाली अपनी कार एचआर 26 एक्यू 0051 वहीं छोड़ गए और बाद में वे वैन को मालवीय नगर इलाके के हौजरानी में छोड़ गए। उसमें से धन गायब था। पुलिस को लगता है कि वहां से लुटेरे अन्य किसी वाहन में फरार हो गए होंगे। आईसीआईसीआई बैंक ने यह नहीं बताया कि लूटी गयी राशि उसकी थी या नहीं लेकिन बैंक के एक प्रवक्ता ने एक वक्तव्य में कहा कि वैन और गार्ड आईसीआईसीआई बैंक का नहीं था। वे प्रीमियर शील्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के थे और विभिन्न बैंकों ने इसे नगदी भरने की जिम्मेदारी दे रखी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 28, 2012, 22:12

comments powered by Disqus