दिल्ली आ रही जीटी एक्सप्रेस के AC बॉगी में लूटपाट

दिल्ली आ रही जीटी एक्सप्रेस के AC बॉगी में लूटपाट

दिल्ली आ रही जीटी एक्सप्रेस के AC बॉगी में लूटपाट ज़ी मीडिया ब्यूरो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन क्राइम का प्रदेश बनता जा रहा है। हत्या, बलात्कार और लूटपाट की घटना आम होती जा रही है। आज सुबह चेन्नई से नई दिल्ली आ रही 12615 डाउन जीटी एक्स्प्रेस में उत्तरप्रदेश में आगरा और मथुरा के बीच बदमाशों ने एयरकंडीशन डिब्बों में यात्रियों से लूटपाट की। लुटेरे लूटपाट के बाद ट्रेन से उतरकर भागने में सफल रहे। इसके विरोध में मथुरा स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।

रेलवे पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन जैसे ही आगरा से दिल्ली के लिए सुबह रवाना हुई तो कीथम और फराह के बीच छह-सात बदमाशों ने वातानुकूलित डिब्बे में घुसकर यात्रियों से लूटपाट करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि ट्रेन जब मथुरा स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने लूट के विरोध में काफी देर तक हंगामा किया। इस सिलसिले में 13 यात्रियों ने जीआरपी मथुरा थाने में मामला दर्ज करा दिया। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।

First Published: Saturday, July 20, 2013, 12:44

comments powered by Disqus