Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 12:49
मथुरा :दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती आधी रात से टोल टैक्स में यकायक 40 से 60 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दिये जाने से मथुरा के महुअन गांव पर स्थित टोल पर कई किमी लंबा जाम लग गया, जो भोर होने तक जारी था।
सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण ने एक आदेश जारी कर 16 अक्तूबर से राजमार्ग पर यात्रा के लिये अब निजी हल्के वाहनों पर प्रति चक्कर पच्चास रुपये के स्थान पर 80 रुपये, व्यावसायिक वाहनों पर 90 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये तथा बस व ट्रक आदि पर 190 प्रति चक्कर के सीधे 265 रुपये कर दिये हैं।
इसी प्रकार तीन से छह एक्सल वाले भारी वाहनों को एक फेरे के लिये 415 रुपये चुकाने होंगे। जबकि उनसे भी बड़े वाहनों को टोल पार कराने के लिये 505 रुपये देने होंगे।
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने गत वर्ष ही क्रमश: वाहनों की क्षमता के अनुसार 35, 60 व 125 रुपये प्रति फेरे से बढ़ाकर 50, 90 व 190 की वृद्धि की थी। अब अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के टोल टैक्स में 60 फीसद तक का इजाफा कर दिये जाने से वाहन स्वामियों में खासा रोष देखा गया। इसीके चलते मथुरा के महुअन गांव के समीप स्थित टोल बैरियर से वाहनों के आवागमन में काफी देरी लगी और बैरियर के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई। टोल टैक्स की बेतहाशा वृद्धि पर वाहन मालिक काफी क्रुद्ध नजर आये। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 10:43