Last Updated: Tuesday, November 13, 2012, 10:57

नई दिल्ली : दीवाली यानि आज दिल्ली मेट्रो ट्रेन का परिचालन रात आठ बजे तक ही होगा। आम दिनों में मेट्रो सेवा रात 11 बजे तक उपलब्ध रहती है। दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता ने बताया कि 14 नवंबर को ‘भाई दूज’ के कारण भारी भीड़ होने की संभावना के तहत मेट्रो ट्रेनें 200 अतिरिक्त चक्कर लगाएंगी।
मेट्रो के अधिकारी के अनुसार दीवाली के दिन सभी छह लाइनों के आखिरी स्टेशनों से अंतिम ट्रेन रात आठ बजे रवाना होंगी। ये स्टेशन हैं: दिलशाद गार्डन, रिठाला, जहांगीर पुरी, हुड सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर, द्वारका सेक्टर 21, यमुना बैंक, वैशाली, इंदरलोक, मुंडका, केंद्रीय सचिवालय और बदरपुर।
First Published: Tuesday, November 13, 2012, 10:57