दिल्ली, आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके

दिल्ली, आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों आज दोपहर एक पखवाड़े में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर साढे बारह बजे रियेक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता वाले भूकंप का केन्द्र जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश सीमा पर था। राष्ट्रीय राजधानी, गुडगांव और नोएडा में करीब 20-25 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हरियाणा के जींद तथा इसके आस पास क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पिछले महीने 24 अप्रैल को रियेक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का और दक्षिण अफगानिस्तान में केंद्र वाला भूकंप आया था। इससे पहले 16 अप्रैल को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था और इसका केंद्र पाकिस्तान ईरान सीमा पर था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 14:45

comments powered by Disqus