दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: तो आखिरकार दिल्ली के लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली और झमाझम बारिश से दिल्ली तर-बतर हो गई। कब आएगा मानसून, यह सवाल कई दिनों से उमड़-घुमड़ रहे थे लेकिन आसमान से बदरा गायब थे लेकिन आज बदरा छाए भी और बरस भी रहे है। दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है।

गुरुवार दोपहर तक तो बारिश की संभावना नहीं थी लेकिन अचानक बादल छाए और झमाझम बारिश से राजधानी दिल्ली तर हो गई। बारिश की वजह से लोगों को कई दिनों से तपती गर्मी से राहत मिली है और बारिश से तापमान चार से पांच डिग्री नीचे गिर गया है। दिल्ली के साथ नोएडा और एनसीआर के दूसरे इलाकों में भी बारिश हो रही है।

मौसम विभाग की मानें तो अभी मानसून नहीं आया है और यह मानसून से पहले की बारिश है। मानसून दो दिन बाद आएगा। दिल्ली में मानसून आने की तारीख 29 जून होती है और इस हिसाब से मानसून दिल्ली में काफी लेट हो चुका है।

First Published: Friday, July 6, 2012, 21:24

comments powered by Disqus