दिल्ली एयरपोर्ट पर आग से करोड़ों का नुकसान - Zee News हिंदी

दिल्ली एयरपोर्ट पर आग से करोड़ों का नुकसान

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के कार्गो टर्मिनल पर कल मध्यरात्रि के बाद भीषण आग लगने के कारण कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के कार्यालयों को खासा नुकसान पहुंचा है । आग से टर्मिनल पर रखे सामान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है ।

 

हवाई यातायात नियंत्रण इमारत के पास स्थित मालवाहक टर्मिनल के पहले तल पर मध्यरात्रि के बाद 12 बज कर 45 मिनट से एक बजे के बीच आग लग गई । यहां एयर इंडिया, एयर श्रीलंका समेत लगभग 20 अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन कंपनियों के कार्यालय हैं । शुरूआत में हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि यहां की देखरेख करने वाले कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, पर इसमें असफल रहे ।

 

पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक, अग्निशमन अधिकारियों को इस बारे में एक बज कर 15 मिनट पर सूचित किया गया ।

 

हवाईअड्डे का संचालन करने वाले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के एक प्रवक्ता के मुताबिक, ‘सामान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है । कोई हताहत नहीं हुआ है ।’

 

सूचना मिलते ही 33 अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया । आग पर सुबह साढ़े छह बजे काबू पाया जा सका ।इस इमारत के पहले तल पर लगभग 20 एयरलाइंस कंपनियों के कार्यालय और सेलेबी का मानव संसाधन विकास कार्यालय है । सेलेबी आईजीआई हवाईअड्डे पर मालवहन संबंधित कामकाज का संचालन करती है । इन कार्यालयों को खासा नुकसान पहुंचा है ।

 

अधिकारियों ने बताया, ‘आग कार्गो क्षेत्र के अहम खंड में लगी । तीन इमारतों में आयात खंड स्थित है, जिनमें से दूसरी इमारत में आग लगी । सभी कार्यालयों को नुकसान पहुंचा है । रात होने के कारण उस समय कार्यालय में कोई नहीं था।’ आग का कारण अब तक पता नहीं चल सका है । हालांकि आग के पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 19:04

comments powered by Disqus