दिल्ली का नामी चोर बंटी फिर फरार - Zee News हिंदी

दिल्ली का नामी चोर बंटी फिर फरार

फरीदाबाद : दिल्ली का नामी बंटी चोर एक बार फिर से दिल्ली और हरियाणा पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया है।

 

फरीदाबाद पुलिस को सूचना मिली थी एक अपराधी हरियाणा के पलवल जिले से कार में सवार हो कर हरियाणा के फरीदाबाद की तरफ आ रहा है तभी फरीदाबाद पुलिस ने फरीदाबाद मथुरा रोड पर पुलिस ने नाका लगा दिया। जैसे ही वो पुलिस नाके के पास पहुंचा तो वह अपना वाहने दूसरी साइड की ओर ले जाने लगा । पुलिस को शक हुआ और उसने वाहन को रोकने का इशारा किया पर वह नही रूका और गाड़ी भगाने लगा। पुलिस ने उसका पीछा भी किया परंतु पुलिस उसे नही पकड़ सकी। (एजेंसी)

 

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 09:44

comments powered by Disqus