Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 16:20
तिरुवनंतपुरम : केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से एक प्रवासी भारतीय के घर से महंगी कार और अन्य सामान चुरा कर भागे दिल्ली के कुख्यात चोर देविंदर सिंह उर्फ ‘बंटी चोर’ को पुणे में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यहां बताया कि देविंदर को कल पुणे में एक होटल कर्मचारी ने पहचान लिया और केरल पुलिस को सूचित किया। केरल पुलिस ने पुणे पुलिस को सूचित किया जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
केरल के गृह मंत्री तिरुवनचूर राधाकृष्णन ने कहा कि केरल पुलिस देविंदर को हिरासत में लेने के लिए जरूरी कानूनी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा, ‘उसने अंतिम अपराध केरल में किया है इसलिए हमारे पास उसे हिरासत में लेने का कानूनी आधार है। हमारे जांचकर्ता महाराष्ट्र पुलिस के साथ इसपर बातचीत करेंगे।’
शहर के पुलिस आयुक्त पी. विजयन ने कहा कि देविंदर को पुणे के समारथ पुलिस थाने में एहतियाती हिरासत में रखा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। देविंदर ने 21 जनवरी को एक प्रवासी भारतीय नागरिक के घर में सेंध लगाकर बड़ी चोरी की थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 15:50