Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 08:49

कोलकाता : नई दिल्ली में वामदल के कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव किए जाने और मंत्री अमित मित्रा से दुर्व्यवहार के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह ‘अभूतपूर्व’ घटना से ‘हैरान और आश्चर्यचकित’ हैं।
उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘राजनीति बहुत गंदी हो गई है। मैंने वर्ष 1984 में संसद सदस्य के तौर पर चुनाव जीतने के बाद से दिल्ली में करीब 25 वर्ष बिताए हैं। मैंने मंगलवार को जो देखा वह पूरी तरह से अभूतपूर्व था और मेरे पास इस घटना की निंदा करने के लिए शब्द नहीं हैं।’
ममता ने कहा, ‘मैं उस योजना आयोग के सामने इस घटना से बहुत हैरान और आश्चर्यचकित हूं जो एक संवैधानिक संस्था है और जिसने हमें बंगाल के लिए वार्षिक योजना को अंतिम रूप देने के लिए आमंत्रित किया था।’ हालांकि मुख्यमंत्री ने इस घटना पर चिंता जताने के लिए मीडिया और आम लोगों को धन्यवाद दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 11, 2013, 08:49