Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 12:51
नई दिल्ली : दिल्ली के अधिकतर बाजार गुरुवार को दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे। प्रदर्शनकारी कारोबारियों ने बुधवार को कहा कि खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति दिए जाने के विरोध में वे अपनी दुकानें बंद रखेंगे।
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) गुरुवार को रामलीला मैदान में एक रैली आयोजित करेंगे। सीएआईटी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र मदान ने बुधवार को कहा कि रामलीला मैदान में (गुरुवार को) `खुदरा लोकतंत्र बचाओ` रैली में बड़ी संख्या में व्यापारियों के शामिल होने का अनुमान है।
मदान ने कहा कि व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। सरकार बड़े कारोबारी घरानों, वैश्विक ताकतों की दबाव में काम कर रही है और उनकी सुविधा से नियम और कानून बना रही है। आयोजकों के मुताबिक रैली सुबह 10.30 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी। इस दौरान वालेद सिटी, सदर बाजार, कमला नगर, चावड़ी बाजार, तिलक नगर, रोहिणी, कृष्णा नगर के थोक बाजार बंद रहेंगे। रैली के बाद व्यापारी बाजार खोल सकते हैं।
रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली और मुरली मनोहर जोशी के शामिल होने की उम्मीद है। जनता दल (युनाइटेड) के नेता शरद यादव और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता ए. बी. बर्धन के भी रैली में भाग लेने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 12:51