Last Updated: Friday, September 13, 2013, 22:08
नई दिल्ली : खान मार्केट में एक भवन का कुछ हिस्सा गिरने के बाद एनडीएमसी ने उसे ‘खतरनाक’ घोषित कर दिया है और उसके मालिक को नोटिस जारी कर कहा है कि सात दिन के भीतर भवन की सुरक्षा सुनिश्चित करे वर्ना इमारत गिरा दी जाएगी।
मशहूर डिजाइनर रितु कुमार के शोरूम के लिए चल रहे मरम्मत के दौरान भवन की पहली मंजिल का एक हिस्सा बुधवार को गिर गया। खान मार्केट को भारत के सबसे महंगे खुदरा व्यापार क्षेत्र में से एक माना जाता है। पहली मंजिल का एक हिस्सा ध्वस्त होने के बाद दूसरी मंजिल एक ओर झुक गया है जबकि भूतल पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कार्यालय में कुछ दरारें आ गई हैं।
एनडीएमसी अधिकारियों ने बताया कि भवन की मालिक मंजू मदान को आधिकारिक तौर पर नोटिस भेज कर कहा गया है कि वह सात दिन के भीतर इमारत की ढांचागत कमियों को दूर कर उसे सुरक्षित बनाएं वर्ना उसे गिरा दिया जाएगा। तुगलक रोड थाने में ठेकेदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 288, 336 के तहत लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।
खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा का कहना है, ‘यह ठेकेदार द्वारा गंभीर लापरवाही और अक्षमता का मामला है और उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए।’ एनडीएमसी के अध्यक्ष जलज श्रीवास्तव ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। भवन को खतरनाक घोषित कर दिया गया है और इस वजह से भूतल पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को कम से कम सात दिन के लिए बंद रखने को कहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 13, 2013, 22:08