Last Updated: Wednesday, May 29, 2013, 13:06
नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में बुधवार को आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां भेजी गई हैं। फिलहाल दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कि अस्पताल की वातानुकूलन इकाई में पूर्वाह्न् 11.05 बजे आग लग गई। आग बुझाने के लिए करीब 18 दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जीटीबी अस्पताल पूर्वी दिल्ली में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सबसे बड़ा अस्पताल है, जहां 1,000 बिस्तरों की क्षमता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 29, 2013, 13:06