Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 20:16

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है जिससे सड़कों पर जलभराव हो रहा है और लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित इस मसले पर कुछ और ही राय रखती है। उनके रवैये को देखकर यह लगता है कि जाम कोई दिल्ली की समस्या तो है ही नहीं। उन्होंने कहा कि इतनी तकलीफ तो दिल्लीवाले झेल ही सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक घंटे जाम से जूझ सकती है।
शीला ने आज कहा कि अगर बारिश होगी तो सड़कों पर जलभराव होगा। अगर सड़क पर जलभराव होगा तो जाम भी लगेगा फिर इसमें शिकायत करने की क्या बात है। उन्होंने कहा कि जब बारिश होती है तो थोड़ी बहुत परेशानी तो होती है जिसे दिल्ली की जनता को बर्दाश्त करनी चाहिए। मंगलवार की बारिश में दिल्ली के वीआईपी इलाके पानी में डूब गए है। दिल्ली की जनता लगातार हो रही बारिश की वजह से जाम होने से परेशान है।
इस बीच दिल्ली वालों को बारिश के मौसम में जलभराव से होने वाली समस्या से दो-चार होना पड़ता है और सड़कों पर घंटों ट्रैफिक जाम में परेशानी झेलनी पड़ती है। इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को एक कमेटी बनाने का आदेश दिया है।
देश की राजधानी दिल्ली चंद घंटों की बारिश से बेहाल हो जाती है। सड़कों पर जगह जगह पानी भर जाता है और फिर लग जाता है भारी ट्रैफिक जाम। बारिश के बाद दिल्ली में हालात इतने बुरे हो जाते हैं कि लोगों को मिनटों का सफर घंटों में पूरा करना पड़ता है। दिल्ली में आए दिन बारिश की वजह से होने वाले जलभराव पर दिल्ली हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को इस समस्या से निपटने के लिए एक कमेटी बनाने को कहा है।
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 19:00