Last Updated: Saturday, June 9, 2012, 09:22
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली के सदर बाजार में शनिवार तड़के एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दिल्ली के सदर बाजार के पास बाराटूटी क्षेत्र में एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई है। आग इतनी तेजी से फैली कि उसकी चपेट में चार और इमारत आ गई। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। ये आग सुबह 4 बजे के आसपास लगी। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।
First Published: Saturday, June 9, 2012, 09:22