`दिल्ली के स्कूलों के लिए बसें मुहैया कराने में अक्षम`

`दिल्ली के स्कूलों के लिए बसें मुहैया कराने में अक्षम`

`दिल्ली के स्कूलों के लिए बसें मुहैया कराने में अक्षम`नई दिल्ली : बसों की एक प्रमुख एसोसिएशन द्वारा अगले महीने से अपने वाहनों को स्कूलों को मुहैया नहीं कराने के निर्णय के बाद शहर में स्थित सैकड़ों स्कूलों को अपने छात्रों के लिए परिवहन की व्यवस्था करना मुश्किल हो सकता है।

दिल्ली कांट्रैक्ट कैरिज एसोसिएशन ने बताया कि सरकार द्वारा स्कूली बसों के लिए बेहद सख्त दिशा-निर्देश जारी किये जाने के बाद वह बस उपलब्ध करवाने में सझम नहीं है।

एसोसिएशन के महासचिव हरीश सभरवाल ने बताया कि अगले महीने से हम लोग स्कूलों को बस मुहैया कराने में समर्थ नहीं हैं क्योंकि हम लोग मानकों का पालन करने में सझम नहीं हैं।

पिछले महीने दिल्ली सरकार ने एक नया दिशा-निर्देश जारी किया था जो अगले महीने से प्रभावी होगा। दिल्ली कांटैक्ट्र कैरिज एसोसिएशन से लगभग 2,700 बसें संबंद्ध हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 09:39

comments powered by Disqus