दिल्ली गैंगरेप : अखिलेश पीड़िता के परिजनों को देंगे 20 लाख रुपये

दिल्ली गैंगरेप : अखिलेश पीड़िता के परिजनों को देंगे 20 लाख रुपये

दिल्ली गैंगरेप : अखिलेश पीड़िता के परिजनों को देंगे 20 लाख रुपयेलखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली में हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती की मौत से शोक संतप्त परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने सोमवार देर शाम एक बयान में मुख्यमंत्री अखिलेश के इस निर्णय की जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने विवेकाधीन कोष से दुष्कर्म का शिकार हुई उत्तर प्रदेश की बेटी निर्भया के परिजनों को बीस लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है।

उल्लेखनीय है कि गत 16 दिसम्बर को दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई युवती उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली थी। दस दिन से ज्यादा समय तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद आखिरकार उसने सिंगापुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ जिले में राष्ट्रीय स्तर का एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय भी लिया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 1, 2013, 09:07

comments powered by Disqus