Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 10:38

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली गैंगरेप का मुद्दा गरमाता जा रहा है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इस मसले पर विधानसभा के एक दिन का सत्र बुलाया है। इस विशेष सत्र में दिल्ली के कानून-व्यवस्था पर चर्चा होगी। कैबिनेट की इस अहम बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज गुप्ता को भी तलब किया गया है। यह बैठक शीला दीक्षित के घर पर हो रही है।
दूसरी तरफ दिल्ली गैंगरेप मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में आज सभी पुलिस अफसरों को तलब किया है। पूरी रिपोर्ट के साथ दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को इस बैठक में तलब किया गया है।
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 10:05