दिल्ली: गैंगरेप पीड़िता का नया नाम दामिनी

दिल्ली: गैंगरेप पीड़िता का नया नाम दामिनी

नई दिल्ली : दिल्ली के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 23 वर्षीय युवती का नया नाम `दामिनी` रखा गया है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे हजारों लोगों ने सोशल नेटवर्किं ग साइट के माध्यम से यह नाम रखा, जो हिंदी फिल्म `दामिनी` से लिया गया है। इस फिल्म में दामिनी दुष्कर्म पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए लड़ती है।

सफदरजंग अस्पताल के बाहर हजारों लोगों ने हाथों में तख्तियां लिए नारे लगा रहे थे कि दामिनी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। इस अस्पताल में पीड़िता भर्ती है। `दामिनी` 1993 में प्रदर्शित हुई थी जिसमें नायिका को बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अपने ससुराल वालों के खिलाफ जाना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 10:28

comments powered by Disqus