दिल्ली गैंगरेप: पीड़िता की मां ने गवाही दी

दिल्ली गैंगरेप: पीड़िता की मां ने गवाही दी

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में गत 16 दिसंबर को सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई एक युवती की मां ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चला रही विशेष अदालत के समक्ष अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई। आरोपियों में से एक के वकील ने यह कहते हुए उनसे जिरह नहीं की कि वह पहले से ही गहरे दुख में हैं।

23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा की मां ने शुक्रवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना की अदालत के समक्ष गवाही दी। उस युवती से चलती बस में बलात्कार किया गया था और उसपर हमला किया गया था। जिरह पूरी होने के बाद उन्होंने हाथ जोड़कर न्यायाधीश से अपील की कि वह उनकी बेटी को न्याय दें।

उन्होंने अदालत से प्रार्थना की, ‘जज साहब, मेरी बेटी को इंसाफ दिलाइए।’ सुनवाई के दौरान आरोपी मुकेश के वकील वी के आनंद ने उनसे यह कहते हुए जिरह नहीं की, ‘वह पहले से ही गहरे दुख में हैं और उनकी बेटी के संबंध में सवाल पूछने से वह और अवसादग्रस्त हो जाएंगी।’

आनंद ने कहा, ‘मैं अपने मुवक्किल की तरफ से कोई सवाल नहीं पूछना चाहता। मैं एक मां के दर्द को समझ सकता हूं।’ जब तीन अन्य आरोपियों के वकीलों ने गवाह से जिरह करना शुरू किया तो न्यायाधीश ने उनसे महिला के साथ ‘शिष्टता’ से पेश आने का अनुरोध किया और प्रासंगिक सवाल पूछने को कहा।

First Published: Friday, May 17, 2013, 21:27

comments powered by Disqus