दिल्ली गैंगरेप पीड़िता को श्रद्धाजंलि देने उमडे लोग

दिल्ली गैंगरेप पीड़िता को श्रद्धाजंलि देने उमडे लोग

जयपुर : जयपुर के स्टेच्यू सर्किल में सैकेडों स्कूली बच्चे और स्वयंसेवी संगठनों आज ने मौन रखकर दिल्ली में 16 दिसम्बर को चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती को श्रद्धाजंलि अर्पित की। युवती की लगभग एक पखवाडे तक जिन्दगी और मौत से संघर्ष करने के बाद आज तडके सिंगापुर में मृत्यु हो गयी।

स्टेच्यू सर्किल पर एकत्र लोगों ने बलात्कारियों को फांसी की सजा देने और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कडे कानून बनाने की मांग की। इसके अलावा लोगों के अपने अपने इलाकों में शान्तिपूर्ण ढंग से श्रद्धाजंलि देने की सूचना है।

गौरतलब है कि दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती ने आज तड़के भारतीय समयानुसार दो बज कर 15 मिनट पर सिंगापुर के माउंट एलिजबेथ अस्पताल में दम तोड दिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 29, 2012, 15:44

comments powered by Disqus