Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 19:39

नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक बाजार में गुरुवार शाम भीषण आग लग गयी।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि भागीरथ पैलेस में आग लगी, जहां इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री होती है। शाम में करीब पांच बजकर 10 मिनट पर आग लगी। आग पर काबू पाने के लिए 20 से ज्यादा दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया।
आग की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है। राहतकर्मियों ने वहां से लोगों को निकाला। दमकल गाड़ियों की सुगम आवाजाही के लिए वहां बैरिकेड लगाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 19:09