Last Updated: Saturday, September 10, 2011, 09:01
नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने चार में से तीन सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है. सिर्फ अध्यक्ष पद की कुर्सी एनएसयूआई के खाते में गई है.
पिछले कई दिनों से दिल्ली के कॉलेजों में इन सीटों के लिए जोर शोर से चुनाव प्रचार चल रहा था. एनएसयूआई के अजय चिकारा अध्यक्ष पद की सीट को जीतने में कामयाब रहे. जबकि बाकी की तीन सीटें- उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर एबीवीपी ने कब्जा जमा लिया. उपाध्यक्ष पद पर विकास चौधरी, सचिव के पद पर विकास यादव और संयुक्त सचिव की सीट दीपक बंसल ने जीत हासिल की.
First Published: Saturday, September 10, 2011, 14:31