Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 00:47
नई दिल्ली : रेलमंत्री मुकुल रॉय ने शुक्रवार को दिल्ली से जयपुर के बीच डबलडेकर रेलसेवा की शुरुआत हरी झंडी दिखा कर की। यह रेलगाड़ी पूरी तरह से वातानुकूलित है। डबलडेकर डिब्बे की क्षमता 120 यात्रियों की है जबकि सामान्य डिब्बे की क्षमता 78 यात्रियों की होती है।
रेलमंत्री ने सराय रोहिल्ला पर झंडी दिखाने के बाद कहा कि पहली एसी डबलडेकर रेलगाड़ी 2011 में हावड़ा से धनबाद के मध्य चलाई गई थी। उन्होंने बताया कि इन डिब्बों का निर्माण कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में ही किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 25, 2012, 00:47