दिल्ली: डेंगू के अब तक 479 मामले आए सामने

दिल्ली: डेंगू के अब तक 479 मामले आए सामने


नई दिल्ली : दिल्ली में मंगलवार को डेंगू के 29 नए मामले सामने आए, इस तरह अब तक यहां डेंगू के 479 मामलों का पता चला है। आज डेंगू के सामने आए 29 नए मामलों में से सभी मामले तीन नगरनिगमों के इलाकों से आए हैं। इनमें से कोई भी मामला, नयी दिल्ली नगरनिगम के इलाके से नहीं है।

दिल्ली में इस महीने की शुरूआत से डेंगू के मामले सामने आने शुरू हुए हैं। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अब तक यहां डेंगू के 479 मामलों का पता चला है। दक्षिण दिल्ली नगरनिगम के इलाकों से सबसे ज्यादा 197 डेंगू के मामले सामने आए हैं। वहीं उत्तर दिल्ली नगर निगम के इलाकों से 180 मामले और पूर्व दिल्ली नगर निगम के इलाकों से अब तक डेंगू के 86 मामलों का पता चला है।

इन 479 मामलों में से पांच मामले दिल्ली के बाहर के इलाकों के हैं। डेंगू की वजह से पिछले महीने नौ साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 22:02

comments powered by Disqus