Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 13:35
नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार तड़के अज्ञात हमलावरों ने एक ह्रदय रोग विशेषज्ञ की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मध्य दिल्ली में 43 वर्षीय संजीव धवन की उनके राजिंदर नगर आवास पर तड़के 2.45 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई।
उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में धर्मेंद्र कुमार नाम के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है।
जानेमाने चिकित्सक धवन राजिंदर नगर स्थित सर गंगाराम अस्पताल से कार्यरत थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 13:35