दिल्ली धमाका: किश्तवाड़ से दो गिरफ्तार - Zee News हिंदी

दिल्ली धमाका: किश्तवाड़ से दो गिरफ्तार

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली हाईकोर्ट के बाहर हुए धमाके के बाद धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में जम्‍मू कश्‍मीर के किश्तवाड़ से से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक को दिल्ली लाया गया है.  धमाके की जांच में जुटी राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सूत्रों का कहना है कि धमाके की साजिश में 5-7 मॉड्यूल शामिल किए गए थे.

सूत्रों के मुताबिक, जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने इन छात्रों को गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया है.  केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने बुधवार को बताया कि जांच सही दिशा में बढ़ रही है. जांच एजेंसी को कई अहम सुराग मिले हैं. हालांकि उन्‍होंने इन सुरागों का खुलासा करने से इनकार कर दिया.

इस बीच किश्‍तवाड़ से दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद वहां विरोध प्रदर्शन हुआ है. जैसे ही खबर मिली कि हिरासत में लिए गए युवकों पर ‘थर्ड डिग्री’ लागू किया जा सकता है, स्‍थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों ने जांच के नाम पर स्‍थानीय युवकों की गिरफ्तारी और उनके साथ उत्‍पीड़न का आरोप भी लगाया.

जांच एजेंसियों ने इस धमाके के सिलसिले में कोलकाता से एक और गिरफ्तारी की है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने 14 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। इससे पहले एसटीएफ ने कोलकाता से ही एक 45 साल के शख्‍स को गिरफ्तार किया था। बाद में इसे एनआईए को सौंप दिया गया.

 

First Published: Wednesday, September 14, 2011, 16:18

comments powered by Disqus