दिल्ली:नर्सरी दाखिले के लिए गाइडलाइन जारी - Zee News हिंदी

दिल्ली:नर्सरी दाखिले के लिए गाइडलाइन जारी

नयी दिल्ली: अभिभावकों की चिंताओं को कुछ कम करते हुए दिल्ली सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2012-13 के नर्सरी दाखिले के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। दिशा निर्देश लगभग पिछले साल की तरह ही हैं।

 

इनके मुताबिक, दाखिले के फार्म दो जनवरी से 16 जनवरी के बीच मिलेंगे और दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी हो जाएगी। स्कूलों को चुने गए बच्चों की पहली सूची एक फरवरी तक तथा दूसरी सूची 28 फरवरी तक जारी करनी होगी।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सभी स्कूलों को अपनी कुल सीटों में 25 प्रतिशत कमजोर आर्थिक वर्ग के छात्रों के लिए सुरक्षित रखनी होंगी।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 17, 2011, 09:00

comments powered by Disqus