Last Updated: Saturday, September 7, 2013, 09:01
नई दिल्ली : अपने पति की हत्या की कथित तौर पर साजिश करने वाली महिला को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आज बताया कि पूनम (25), उसके प्रेमी राजीव (22) और उसके किशोर मित्र ने बुधवार की रात (पूनम के पति) संजय की हत्या कर दी।
पूनम ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसने संजय के हिंसक और अत्याचारी व्यवहार से तंग आकर यह कदम उठाया। बृहस्पतिवार को पूनम ने मुंडका थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका पति संजय बुधवार से लापता है।
पश्चिमी जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वी. रंगनाथन ने बताया कि हालांकि जांच के दौरान पूनम के बयान में कई असंगतियां मिली। पीड़ित के पिता ने बताया कि पूनम का राजीव के साथ प्रेम संबंध है और उन्होंने उस पर संजय की हत्या का संदेह जताया। पिता के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात को ही राजीव और उसके किशोर साथी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने संजय की हत्या की बात स्वीकार ली। उन्होंने बताया कि दोनों से मिली सूचना के आधार पर ही पुलिस ने पूनम को भी गिरफ्तार किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 7, 2013, 09:01