Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 19:21
झज्जर : हरियाणा के झज्जर जिले में मेहराणा गांव के समीप दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को आज दिन दहाड़े अज्ञात हमालवरों ने गोलियों से भून डाला। पुलिस ने बताया कि मारे गए कांस्टेबल की पहचान विजय के रूप में हुई है। वह जिले के सिवाना गांव का रहने वाला था।
समझा जाता है कि किसी पुरानी दुश्मनी की वजह से विजय की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने विजय के चाचा सत्यवीर सिंह की शिकायत के आधार पर कुछ ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। विजय और उसके चाचा दिल्ली के नजफगढ़ जा रहे थे, उसी दौरान विजय पर हमला किया गया। हमलावर विपरीत दिशा से कार से आए थे । विजय की मौके पर ही मौत हो गए और हमलावर फरार हो गए। विजय का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने कहा, ‘‘हम विभिन्न दृष्टिकोणों से मामले की जांच कर रहे हैं। सत्यवीर और अन्य रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं ताकि इस अपराध के पीछे की सटीक वजह का पता चल पाए।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 19:21